Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जयसिंहपुरा में बाइक पर सवार होकर जा रहे पुजारी का गला चायना डोर से गंभीर रूप से कट गया। हादसा रविवार शाम को हुआ जब पुजारी अपने काम से जा रहा था। लोगों ने उसे उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे रैफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनायक पुत्र घनश्याम तिवारी 20 साल निवासी जीरापुर पिछले कुछ महिनों से जयसिंहपुरा क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पुजा-पाठ का काम कर रहा है। रविवार शाम को विनायक किसी काम से बाइक पर सवार होकर अपने घर से जा रहा था। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर विनायक का गला चायना डोर में उलझ गया। जिससे उसका गला गंभीर रूप से कट गया। गला कटते ही खून बह निकला। यह देखकर लोगों ने उसकी ममद की और तत्काल उपचार के लिए चरक अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बताया कि विनायक का गला गंभीर रूप से कट गया है। जिसके लिए उसे 15 टांके लगाए गए है। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर आ गए थे। उन्होने विनायक की हालत को देखते हुए उसे रैफर करवा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल