Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायसेन, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और लोधी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र वर्मा का रविवार सुबह निधन हो गया। वे गत दिनों उज्जैन में सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता भूपेन्द्र वर्मा गत 29 दिसंबर को अपने साथियों के साथ रायसेन से राजस्थान के सीकर जा रहे थे। उज्जैन के बड़नगर के पास सड़क पर अचानक एक गाय आ जाने से उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में भूपेन्द्र वर्मा के सिर में गंभीर चोटें आईं। कार में सवार मनीष पाल और करण सिंह मीणा को हाथ-पैरों में चोटें लगीं, जबकि अलीम को फ्रैक्चर हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद भूपेन्द्र वर्मा को भोपाल के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह करीब 5 बजे उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
गौरतलब है कि भूपेन्द्र वर्मा लंबे समय से भाजपा संगठन में सक्रिय थे और उन्होंने कई पदों पर जिम्मेदारियां संभाली थीं। वे रायसेन रामलीला महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे। लोधी क्षत्रिय महासभा में प्रदेश पदाधिकारी के तौर पर उनकी भूमिका क्षेत्र और प्रदेश स्तर पर काफी सक्रिय रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर