पौष पूर्णिमा को सकुशल संपन्न कराने वाले पुलिस कर्मी बधाई के पात्र : पुलिस आयुक्त
प्रयागराज, 04 जनवरी हि.स.)। माघ मेला के पहले स्नान पर्व सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के लिए मेला क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस कर्मी बधाई के पात्र हैं। यह संदेश रविवार को मेला क्षेत्र में स्थित आई त्रिपल सी के अन्दर बने कंट्रोल रूम से प्रयागराज पुलिस आयुक
माघ मेला कन्ट्रोल रूम से पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए पुलिस आयुक्त का छाया चित्र


प्रयागराज, 04 जनवरी हि.स.)। माघ मेला के पहले स्नान पर्व सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के लिए मेला क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस कर्मी बधाई के पात्र हैं। यह संदेश रविवार को मेला क्षेत्र में स्थित आई त्रिपल सी के अन्दर बने कंट्रोल रूम से प्रयागराज पुलिस आयुक्त जोगेन्दर सिंह एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने दिया।

पुलिस आयुक्त ने रविवार को माघ मेला कन्ट्रोल रूम से जरिये आर.टी. सेट समस्त यातायात पुलिस,जल पुलिस,नागरिक पुलिस,पी.ए.सी बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। पौष पूर्णिमा स्नान के सकुशल सम्पन्न होने पर समर्पण के साथ आगामी स्नानों में ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया। माघ मेला में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुये सेवा-भाव से कार्य करें।

इसके साथ ही उन्होंने माघ मेला ड्यूटी में लगे पुलिस बलों को निर्देशित किया कि वे संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की निरन्तर सघन चेकिंग करते हुये पैनी दृष्टि बनाये रखें। वे अपने डूयूटी के दौरान लाउड-हेलर का प्रयोग करते हुये सभी स्नान घाटों पर लगातार मौजूद रहें और निरन्तर चेंकिग करते रहें।

उन्होंने माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखें एवं यह सुनिश्चित करें कि आवागमन के मार्गों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने पाये।

तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाये तथा मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की चोरी एवं ठगी करने वाले समूह क्रियाशील न होने पायें।

माघ मेला क्षेत्र में तैनात पी.ए सी. एवं आर..ए.एफ. को निर्दशित किया गया कि वे निर्धारित डयूटी प्वाइंट पर सतर्क स्थिति में रहे तथा आवश्यकता पड़ने क्विक रिस्पांस करें ।

माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग सुविधा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने पुलिस बल को निर्देशित करते हुये कहा गया कि प्रारंभ में मेला क्षेत्र के सबसे नजदीकी पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कराया जाये तत्पश्चात् दूरी के क्रमानुसार पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कराये जायें।

माघ मेला कन्ट्रोल रूम में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे विभिन्न स्थानों पर लगाये गये सी.सी.टी.वी. पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मॉनीटरिंग करते रहें एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु स्थिति पाये जाने पर तत्काल अधिकारी को सूचित करें।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल