Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खाचरोद, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में खाचरोद तहसील के गांव चांपानेर में रविवार को मंडल का हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में साध्वी कथा वाचक हेमलता दीदी थी। जिन्होंने समाज को संगठित रहने पर जोर दिया।
सम्मेलन में महिला वक्ता के रूप में लव जेहाद की प्रांत प्रेरक दीपिका डोडिया रहे, जिन्होंने महिलाओं को समाज परिवर्तन का मुख्य आधार माना कि घर से ही समाज सुधार कि शुरुआत होती हे। मुख्य अतिथि विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सांवरिया शर्मा भी थे। जिन्होंने समाज कि दिशा व उन्नत दशा को दर्शाते हुए पंच परिवर्तन के विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडल के सभी हिन्दू समाज के 23 समाज के प्रमुख मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्व प्रथम गांव में कलश यात्रा का आयोजन किया गया साथ ही माँ भारती के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अन्त में भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर मंडल के 7 गांव से लगभग 2500 कि संख्या में महिलाये और पुरुष शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक ने किया । संचालन रणजीत डोडिया व देवीलाल खामोरिया ने किया। आभार पूजा खामोरिया ने माना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi