Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जबलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। संस्कारधानी में इस समय बढ़ती ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते मध्यरात्रि के बाद इतना घना कोहरा सड़कों पर नजर आ रहा है कि दृश्यता 5% तक पहुंच चुकी है। संपूर्ण शहर गहरे कोहरे केआगोश में समा गया। जहां एक तरफ नर्मदा तटों पर कोहरे का कहर है तो वही सड़कों और गलियों में इसका प्रकोप देखने मिल रहा है।
बीती शनिवार रविवार की दरमियानी रात में कम दृश्यता के चलते वाहन टकराए। घमापुर चौराहे पर रात्रि में एक कार चालक को चौराहे का डिवाइडर नहीं दिखा और वह उससे टकरा गया। हालांकि कार के एयरबैग खुल जाने के कारण कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कार सवार को चोट जरूर आई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। मौसम विभाग के अनुसार अभी कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक