Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 3 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के कार्यालय अधीक्षक नवीन कुमार राय को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप पुरुष टीम के लिए ऑब्जर्वर के रूप में चयन किया गया है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी के बीच सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद खेल स्टेडियम में आयोजित की गर्ई है। यह जानकारी बरेका के जनसम्पर्क अधिकारी ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि नवीन कुमार राय का चयन वॉलीबॉल के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक अनुभव, तकनीकी दक्षता, निष्ठा एवं समर्पण का प्रमाण है। उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बरेका परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है तथा सफल दायित्व निर्वहन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। वर्तमान में वे बरेका में कार्यरत हैं। राय ने खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में निरंतर स्वयं को अद्यतन किया है।
उन्होंने एफआईवीबी स्विट्ज़रलैंड से अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कोर्स (लेवल-1), तकनीकी सेमिनार (सेटर एवं मिडिल प्लेयर), बीच वॉलीबॉल कोचिंग सहित अनेक प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है। इसके साथ ही वे उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के राज्य स्तरीय रेफरी भी हैं। कोच के रूप में राय की उपलब्धियां अत्यंत प्रभावशाली रही हैं। वर्ष 2015 में आयोजित 63वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे पुरुष टीम को कोचिंग प्रदान करते हुए उन्होंने टीम को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसी वर्ष फेडरेशन कप में टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने 2016, 2018 एवं 2022 की विभिन्न सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश पुरुष टीम के कोच के रूप में भी सराहनीय योगदान दिया। वर्ष 2015 से निरंतर वे बरेका की वॉलीबॉल टीम के कोच के रूप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं और उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी