सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली को डीसी सिरमौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नाहन, 03 जनवरी (हि.स.)। परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला सिरमौर में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को नाहन में डीसी प्रियंका वर्मा द्वार
1जनवरी से 31जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान, जिला में किया जाएगा लोगो को जागरूक


नाहन, 03 जनवरी (हि.स.)। परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला सिरमौर में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को नाहन में डीसी प्रियंका वर्मा द्वारा बाइक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ अरसे से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है उसका मुख्य कारण यातायात नियमों की उलंघना कारण होता है। इन्हीं सड़क हादसों को कम करने को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सिरमौर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाती रहती है ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके।

वहीं आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन, हेडफोन या अन्य गैजेट्स का प्रयोग न करें, ध्यान भटकने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। रात के समय या कम रोशनी में चमकीले अथवा रिफ्लेक्टिव कपड़े पहनें, ताकि वाहन चालक आपको आसानी से देख सकें। आवश्यकता होने पर टॉर्च का प्रयोग भी करें।

आरटीओ ने बताया कि बच्चों के साथ सड़क पार करते समय उनका हाथ पकड़कर चलें और उन्हें सुरक्षित पैदल चलने की आदतें सिखाएं। खड़ी गाड़ियों के बीच से या आगे-पीछे से सड़क पार न करें, क्योंकि इससे दृश्यता कम हो जाती है और दुर्घटना का खतरा रहता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर