राजगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
नाहन, 03 जनवरी (हि.स.)। पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने गश्त एवं गुप्त सूचनाओं के आधार पर गौड़ा रोड बाइफरकेशन के समीप एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब बरामद की गई। आरोप
राजगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार


नाहन, 03 जनवरी (हि.स.)। पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने गश्त एवं गुप्त सूचनाओं के आधार पर गौड़ा रोड बाइफरकेशन के समीप एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब बरामद की गई।

आरोपी की पहचान कुलदीप पुत्र राजेन्द्र प्रकाश निवासी गांव व डाकघर गौड़ा तहसील कंडाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के कंधे पर उठाए गए प्लास्टिक के बोरे की जांच की गई, जिसमें गत्ता पेटी के अंदर देसी शराब संतरा नंबर-1 की 12 बोतलें बरामद हुईं।

पुलिस के अनुसार आरोपी शराब के संबंध में कोई भी वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में आरोपी कुलदीप के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर