Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यमुनानगर, 05 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के गांव कामी माजरा में पांच वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए तांत्रिक अंधविश्वास से जुड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। तांत्रिक सिद्धि के नाम पर मासूम की बलि देने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उप पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया ने साेमवार काे पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल द्वारा इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के तहत अपराध शाखा-1 की टीम ने गहन जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई।डीएसपी ने बताया कि अपराध शाखा-1 के प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 4 जनवरी 2025 को हमीदा हैड क्षेत्र से एक तांत्रिक को काबू किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ सोनी निवासी जोगिंद्र नगर, यमुनानगर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी भारती तथा दो अपचारी बालक रिश्तेदारों के साथ मिलकर तांत्रिक सिद्धि के उद्देश्य से मासूम की हत्या की।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी पत्नी भारती को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भूमिका की भी हर पहलू से जांच की जा रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है। गौरतलब है कि 31 जुलाई 2025 को गांव कामी माजरा के खेत में बने एक ट्यूबवेल के हौद से पांच वर्षीय प्रिंस पुत्र रविंद्र का शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि अज्ञात लोगों ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से ट्यूबवेल के हौद में फेंक दिया था। इस संबंध में थाना सदर यमुनानगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार