Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया। इस मामले में पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि तहरीर में पीड़ित महिला का कहना है कि देवापुर मिलक के शंभू वाली निवासी हसीब का उसके घर पर आना-जाना था। इस दौरान आरोपित ने शादी करने का झांसा देकर उनकी बेटी का शारीरिक शोषण किया। अब वो शादी के लिए टाल मटोल कर रहा है। पीड़ित युवती अपनी मां को लेकर आरोपित के घर पहुंची तो हसीब के भाई असलम और अन्य परिजनों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उन्हें भगा दिया। 26 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब साढे तीन बजे युवती दोबारा आरोपित के घर पहुंची तो आरोपिताें ने उसे घर से भगा दिया। इस मामले में अब पीड़ित की मां की ओर से सभी के खिलाफ तहरीर दी गई है।
एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सोमवार को आरोपित हसीब, उसके भाई असलम समेत सात लाेगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल