Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामा मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेद चिकित्सा और शल्य चिकित्सा स्नातक (बीएएमएस) की पढ़ाई कर रहे छात्र ने शनिवार काे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों काे घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मूलरूप से चित्रकूट का रहने वाला छात्र शैलेन्द्र कुमार (27) रामा मेडिकल कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था। वह थर्ड ईयर का छात्र और बिठूर के बगधौदी बांगर में किराए के मकान में रहता था। शनिवार को जब वह काफी देर तक कमरे के बाहर नहीं निकला तो उसके बगल में रहने वाला साथी छात्र उसके कमरे में पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से झांककर देखा कि शैलेंद्र का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कल्याणपुर एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि साथी छात्रों से यह मालूम पड़ा है कि शैलेंद्र परीक्षा में दो बार बैक आने से काफी परेशान था। एक बार तो वह बैक पेपर भी नहीं दे सका था। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप