Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जनपद की कमिश्नरेट नजीराबाद पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर चोरों को धर दबोचा है। आरोपितों ने एक जनवरी को हरबंसमोहाल थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी जिसे बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि हरबंस मोहाल इलाके में रहने वाले शिव प्रकाश वाजपेयी ने एक जनवरी काे संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक चोरी हाे गई है। शुक्रवार देर रात नजीराबाद पुलिस जेके धर्मशाला के पास रूटीन वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उन्हें एक बाइक और स्कूटी पर पांच युवक दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान चोरों की पहचान उन्नाव निवासी रोशन सिंह, गौरव सिंह, प्रिंस कश्यप, सचिन सक्सेना और आर्यन कश्यप के रूप में हुई है। चोरों ने बताया कि शिव प्रकाश के घर के बाहर बाइक खड़ी थी, जिसकी उन्होंने तीन दिनों तक रेकी करी। इसके बाद एक जनवरी की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
गिरोह के सरगना सचिन ने बताया कि चोरी की बाइक को फजलगंज स्थित कबाड़ी मार्केट में बेचने वाले थे लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि आराेपिताें का अपराधिक रिकार्ड जानने के लिए उन्नाव पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप