तमिलनाडु में “तमिलनाडु गारंटीड पेंशन योजना” लागू
चेन्नई, 03 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए “तमिलनाडु गारंटीड पेंशन योजना” लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। सरकारी अधिकारी और
सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना: मुख्यमंत्री स्टालिन का आदेश


चेन्नई, 03 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए “तमिलनाडु गारंटीड पेंशन योजना” लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

सरकारी अधिकारी और शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। सरकार के इस निर्णय को उनकी मांगों की पूर्ति के रूप में देखा जा रहा है।

नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों को अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा। वहीं, पारिवारिक पेंशन 60 प्रतिशत निर्धारित की गई है। कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिजनों को 20 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सेवा अवधि पूरी न होने की स्थिति में भी न्यूनतम पेंशन का प्रावधान किया गया है।

राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को स्थायी, सुरक्षित और सुनिश्चित पेंशन लाभ प्रदान करना है।----------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV