Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 03 दिसंबर (हि.स.)। भूना क्षेत्र को खेल अवसंरचना के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। राजकीय महाविद्यालय, भूना के खेल मैदान को अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक टर्फ युक्त फुटबॉल मैदान में विकसित किया जाएगा। यह परियोजना गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के सहयोग से कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत साकार की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति एवं सहयोग प्रदान करने के लिए सांसद सुभाष बराला ने शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भूना क्षेत्र हमेशा से फुटबॉल प्रतिभाओं का गढ़ रहा है और यहां से अनेक खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन उच्च स्तरीय अभ्यास के लिए आधुनिक सुविधाओं की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। खिलाडिय़ों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा था, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2014 में तत्कालीन मुख्यमत्री मनोहर लाल ने भूना में राजकीय महाविद्यालय बनने की घोषणा की थी और 2015 में इसकी क्लास लगनी शुरू हो गई थी। भूना क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को कॉलेज बनाकर भाजपा सरकार ने पूरा किया था। कॉलेज के भवन बन जाने के बाद यहाँ एक आधुनिक मैदान की मांग रही जो अब पूरी हो रही है। बराला ने बताया कि गोरखपुर अणु विद्युत परियोजना द्वारा इससे पहले भी गांव बैजलपुर में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का निर्माण कराया जा चुका है, जो खिलाडिय़ों के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है। इसी कड़ी में अब भूना में फुटबॉल खिलाडिय़ों के लिए आधुनिक तकनीक से लैस सिंथेटिक टर्फ मैदान विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परियोजना के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक एनओसी जारी कर दी गई है, कॉलेज प्रशासन एवं संबंधित विभागों के साथ समन्वय पूरा हो चुका है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सांसद सुभाष बराला ने विश्वास व्यक्त किया कि यह परियोजना फुटबॉल खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की अभ्यास सुविधा प्रदान करेगी और स्थानीय युवाओं की खेल प्रतिभा को बड़ा मंच देगी, जिले में खेल संस्कृति को और मजबूत करेगी तथा क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा