Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। देश की पहली महिला शिक्षिका और महान समाज सुधारक माता सावित्रीबाई फुले की जयंती सैनी समाज द्वारा शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ठाकर बस्ती स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी सभा द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और उनके जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला गया। समाज के लोगों ने हवन में आहूति डालते हुए सावित्री बाई फूले द्वारा महिला सशक्तिरकण के लिए उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर सैनी सभा द्वारा नए साल का कैलेंडर भी जारी किया गया।
सैनी सभा के प्रधान इन्द्र सैनी ने कहा कि सावित्रीबाई केवल एक शिक्षिका नहीं थीं, वे एक क्रांतिकारी समाज सुधारक भी थीं। उन्होंने छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि आज अगर भारत की बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट या वैज्ञानिक बन पा रही हैं, तो उसकी नींव सावित्रीबाई फुले ने ही रखी थी। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें और समाज के हर वंचित वर्ग तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाएं। इस अवसर पर सैनी सभा के प्रधान इन्द्र सैनी, संरक्षक त्रिलोक सैनी, उपप्रधान महेन्द्र सैनी, सचिव सुभाष सैनी, सहसचिव लीलूराम सैनी, कैशियर व पूर्व पार्षद राजकुमार सैनी, सदस्य राजाराम सैनी, रोहताश सैनी, मोहन लाल चक्की वाला, महावीर सैनी रिटायर्ड सचिव मार्किट कमेटी, राजकुमार सैनी, रोहताश सूईवाल, मोहन सैनी, धर्मपाल सैनी रिटायर्ड ऑफिसर बीएसएनएन, फकीर चंद सैनी बिजली बोर्ड, संदीप सैनी, सुनील सैनी, सुरेन्द्र सैनी, डॉ. रामस्वरूप पूर्व सैक्ट्री, सुरेन्द्र सैनी, पूर्व पार्षद शम्मी रत्ति सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा