महापौर कप वॉलीबाल : पुरुष में म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल व महिला में इविवि चैम्पियन
- खेलो प्रयागराज महापौर कप के तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न प्रयागराज, 03 जनवरी (हि.स)। नगर निगम प्रयागराज के तत्वावधान में खेलो प्रयागराज महापौर कप का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल में शनिवार काे पुरुष वर्ग में म्योहॉल स्पोर्
मुनेश्वर मिश्रा परिचय करते


- खेलो प्रयागराज महापौर कप के तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रयागराज, 03 जनवरी (हि.स)। नगर निगम प्रयागराज के तत्वावधान में खेलो प्रयागराज महापौर कप का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल में शनिवार काे पुरुष वर्ग में म्योहॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल और महिला वर्ग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की टीम विजेता बनी।

डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए) की देखरेख में खेली गई तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुरुष व महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की कुल 28 टीमों ने व महिला वर्ग में कुल 8 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के सभी मैच स्थानीय अभिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स म्योहॉल के ग्राउंड पर सम्पन्न हुए।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला म्योहॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल और देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी के बीच खेला गया। जिसमें म्योहॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी को 25-22, 25-20 अंकों से हराकर वॉलीबाल पुरुष वर्ग के महापौर कप की चैम्पियन बनी। इसी प्रकार से महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला इलाहाबाद विश्वविद्यालय और ऋषीकुल इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ऋषीकुल इंटर कॉलेज की टीम को 25-19 व 25-23 अंकों से हराकर महिला वर्ग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात राय ने मुख्य अतिथि का विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों से परिचय कराया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी. शुक्ला ने प्रतियोगिता का संचालन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ.वीर सिंह, विजया सिंह, फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, राजू पाल, असफाक अहमद, प्रभाकर चौबे, संतोष कुमार, धनजंय राय, संजय राय, अकांत गुप्ता, निहारिका यादव, नृपजीत सचान, आशीष कन्नौजिया, रणविजय सिंह, विवेक शुक्ला, संतोष कुमार सिंह, योगेश कुमार, गुलजार सिंह व रामनिवास यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र