Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले के कजरैली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराचक्की गांव में शनिवार को महज 150 के बकाया को लेकर दबंगों द्वारा एक ही परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घायलों की पहचान शिवनारायण पासवान, उनके पुत्र सूरज कुमार पासवान तथा बिहारी लाल कुमार के रूप में की गई है। सभी घायल गोरा चक्की गांव, थाना कजरैली, जिला भागलपुर के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि गांव में ही शिवनारायण पासवान की चाय–सिगरेट की दुकान है।
इसी गांव के एक ही परिवार के करीब 10 से 15 लोग एक साथ दुकान पर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर शिवनारायण पासवान और उनके परिवार के बच्चों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस हमले का कारण 150 रुपया का बकाया है। बताया गया कि इसी विवाद को लेकर तीन महीने पहले भी कजरैली थाना में मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण आरोपियों का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने दोबारा इस वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर