Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यमुनानगर, 03 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में जमीन के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। ज्योतिनगर में प्लॉट बेचने का झांसा देकर थर्मल पावर प्लांट के एक्सियन से 25 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोप सेक्टर-17 निवासी दीदार सिंह पर है, जिसने अपनी पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित तौर पर सुनियोजित साजिश रची। पुलिस को दी शिकायत में थर्मल पावर प्लांट के एक्सियन देवेंद्र कुमार और सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने ज्योतिनगर में 642 वर्ग गज के एक प्लॉट का सौदा दीदार सिंह से किया था। आरोप है कि बयाने के तौर पर पहले 18 लाख रुपये दिए गए और रजिस्ट्री की तारीख 22 अगस्त 2024 तय हुई। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग बहानों से रकम बढ़ाते हुए कुल 25 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई।
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पहले रजिस्ट्री की तारीख अक्टूबर तक बढ़वाई और बाद में लगातार टालमटोल करता रहा। जब पीड़ितों ने दबाव बनाया तो आरोपी कथित रूप से धमकियां देने लगा। मामले की जांच के दौरान डीआरओ कार्यालय से मिली जानकारी में खुलासा हुआ कि आरोपी ने प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी बदलवाकर उसे अपनी पत्नी गुरजिंद्र कौर के नाम करा लिया। इतना ही नहीं, इसी प्लॉट का सौदा कई अन्य लोगों से भी किया गया था।
इस पूरे प्रकरण में भावुक भाटिया, जसविंद्र कौर और गुरजिंद्र कौर की मिलीभगत सामने आई है। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है और ठगी के नेटवर्क से जुड़े अन्य पीड़ितों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार