Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 10.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नूरपुर के तहत कण्डवाल बैरियर के पास नाकाबंदी के दौरान पुलि।स को यह सफलता हाथ लगी है। आरोपी बोलैरो जीप नम्बर एचपी 39सी-7284 में सवार थे। जिनकी पहचान प्रभात सिंह उर्फ गौरव पुत्र सरदार सिंह राणा निवासी गांव व डाकखाना रेहलू तहसील शाहपुर जिला कांगडा व अविनाश पटियाल उर्फ अब्बू पुत्र सविन्द्र सिंह निवासी गांव चतरेहड डाकखाना व तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया