यायु बने पापुम पारे जिले के जिला परिषद अध्यक्ष
इटानगर, 10 जनवरी(हि.स.)। पीपुल्स पार्टी अरुणाचल (पीपीए) के उम्मीदवार बामंग यायु को पापुम पारे जिला का जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में चुना गया। यह चुनाव बेहद करीबी मुकाबले वाला था और अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि ड्र
यायु बने पापुम पारे जिले के जिला परिषद अध्यक्ष


इटानगर, 10 जनवरी(हि.स.)। पीपुल्स पार्टी अरुणाचल (पीपीए) के उम्मीदवार बामंग यायु को पापुम पारे जिला का जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में चुना गया। यह चुनाव बेहद करीबी मुकाबले वाला था और अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि ड्राँ का फैसला लॉटरी के जरिए हुआ, जिसके बाद यायु ने यह पद हासिल किया। जिला परिषद अध्यक्ष (जेडपीसी) के चुनाव में यायु और उनके प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दोनों को आठ-आठ वोट मिले।

पापुम पारे जिले के कुल 16 जिला परिषद सदस्यों (जेडपीएम) ने मतदान किया। किमिन जिला परिषद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले यायु तीन बार के निर्वाचित जेडपीएम हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी