Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इंफाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे में चलाए गए समन्वित अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है तथा दो उग्रवादी कैडरों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों के अनुसार, कांगपोकपी जिले के कांगचुप थाना क्षेत्र अंतर्गत अवलमुन गांव के आसपास तलाशी अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल, कई सिंगल और डबल बैरल राइफल, बोल्ट एक्शन हथियार, इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, हैंड ग्रेनेड, विभिन्न प्रकार के जीवित कारतूस, संचार उपकरण और युद्धक परिधान बरामद किए गए।
इसी दिन एक अन्य अभियान में चुराचांदपुर जिले के चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के साइडन और चांगपिकोट गांवों के आसपास से एक सिंगल बैरल राइफल बरामद की गई।
इस बीच, थौबल थाना क्षेत्र के अथोकपाम खुन्नौ इलाके से केवाईकेएल (सोरेपा) के कैडर एलांगबाम प्रेमचंद सिंह, निवासी हियांगलाम वाराखोंग, काकचिंग जिला, को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक होंडा एक्टिवा स्कूटर और सिम कार्ड सहित मोबाइल फोन जब्त किया गया।
एक अन्य कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने इम्फाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगजामेई मायेंगबाम लेईकाई से प्रेपाक के सक्रिय कैडर मयेंगबाम रोशन मैतेई उर्फ पंगनबा (28) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
मामले की आगे जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश