हाजो में पत्नी ने की पति की हत्या
कामरूप (असम), 11 जनवरी (हि.स.)। हाजो के न्यू दिहिना इलाके में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि मृतक की पहचान दामोदर दास के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देन
हाजो में पत्नी ने की पति की हत्या


कामरूप (असम), 11 जनवरी (हि.स.)। हाजो के न्यू दिहिना इलाके में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी।

पुलिस ने आज बताया कि मृतक की पहचान दामोदर दास के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी भानु दास ने स्वयं हाजो पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दामोदर दास लंबे समय से अपनी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर अत्याचार करते आ रहा था, जिसके चलते यह गंभीर घटना घटित हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के कारणों व घटना के क्रम की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश