सीएसजेएमयू में “जनवरी मीट अप 2026 : एआई ओपन सोर्स व भविष्य नई तकनीक पर ज़ोर
कानपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के आत्मोदय हॉबी क्लब काउंसिल के तहत कोड विद्या क्लब (कोडिंग क्लब) व कानपुर एआई के संयुक्त रूप से जनवरी मीट-अप 2026 का आयोजन किया गया। य
सीएसजेएमयू में “जनवरी मीटअप 2026 का हुआ आयोजन, एआई ओपन सोर्स व भविष्य नई तकनीक पर दिया ज़ोर


कानपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के आत्मोदय हॉबी क्लब काउंसिल के तहत कोड विद्या क्लब (कोडिंग क्लब) व कानपुर एआई के संयुक्त रूप से जनवरी मीट-अप 2026 का आयोजन किया गया। यह मीट-अप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी, ओपन सोर्स एवं भविष्य की तकनीकी सम्भावनाओं पर केंद्रित रहा। जिसमें नवाचार पर जोर दिया गया। यह जानकारी शनिवार को सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।

सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस आयोजन में कानपुर एआई के कोअर्डिनेटर हर्ष त्रिवेदी, समर्थ मिश्र, जूही द्विवेदी व पियूष साहू ने विचार साझा किए।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर वक्ताओं ने एआई, टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स, ओपन सोर्स योगदान और इंडस्ट्री में मौके पर अपने अनुभव साझा किए। इस आयोजन के विभिन्न सत्रों के माध्यम से यह निष्कर्ष सामने आया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के समय में हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है। इसके साथ ही छात्रों को यह संदेश दिया गया कि वे केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि प्रैक्टिकल लर्निंग, प्रोजेक्ट्स और कम्युनिटी इन्वॉल्वमेंट पर विशेष ध्यान दें। वही इस कार्यक्रम के तहत एक टेक्निकल क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीएसजेएमयू, एलेनहाउस, पीएसआईटी व केआईटी के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीएसजेमयू के छात्रों ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए। जिसमें प्रथम पुरस्कार अनुनीत गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार ध्रुव शुक्ला,तृतीय पुरस्कार नितिन सिंह को मिला ।

कार्यक्रम का संचालन आत्मोदय हॉबी क्लब काउंसिल के जनरल सेकेट्री दिव्यांश मिश्रा, कोडिंग क्लब (कोड विद्या) के सेकेट्री जतिन गुप्ता एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी नव सृजन द्वारा किया गया।

इस मौके पर डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अंशु यादव, यूआईईटी के निदेशक डॉ.आलोक कुमार, आत्मोदय हॉबी क्लब काउंसिल की कोऑर्डिनेटर डॉ. ममता तिवारी व कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मामोरिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद