पुरमंडल-बड़ी ब्राह्मणा मार्ग पर मलबा गिरने से यातायात ठप
जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)। पुरमंडल-बड़ी ब्राह्मणा सड़क मार्ग पर मलबा गिरने से स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धर्मशाला सहित कई स्थानों पर मलबा गिरने से गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई है। लोगों ने प्रशासन और सरकार क
पुरमंडल-बड़ी ब्राह्मणा मार्ग पर मलबा गिरने से यातायात ठप


जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)। पुरमंडल-बड़ी ब्राह्मणा सड़क मार्ग पर मलबा गिरने से स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धर्मशाला सहित कई स्थानों पर मलबा गिरने से गाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई है। लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग मलबा हटाने में लापरवाही बरत रहा है।

लोगों का कहना है कि लगातार बारिश से सड़क बार-बार बंद हो रही है। हाल ही में एक महिला की समय पर अस्पताल न पहुँच पाने से मौत भी हो गई, जबकि कई बीमार लोगों को भी इलाज के लिए परेशानी झेलनी पड़ी।

स्थानीय लोगों ने एलजी मनोज सिन्हा से सड़क को जल्द सुचारु बनाने और संपर्क सड़कों को खोलने की मांग की है। साथ ही राजस्व विभाग में पटवारी तैनाती को लेकर भी असंतोष जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता