शालू डोगरा और उदय कुमार ने बाबा बढ़बाग सिंह जी का भजन रिलीज़ किया
जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)। रियासी के स्थानीय युवा गायक शालू डोगरा और उदय कुमार ने सोमवार को बाबा बढ़बाग सिंह जी का भजन जारी किया। इस भजन को मशहूर गायक चमन लाहिरी ने कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रिलीज किया। बताया गया कि यह भजन बाबा बढ़बाग सिंह
शालू डोगरा और उदय कुमार ने बाबा बढ़बाग सिंह जी का भजन रिलीज़ किया


जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)।

रियासी के स्थानीय युवा गायक शालू डोगरा और उदय कुमार ने सोमवार को बाबा बढ़बाग सिंह जी का भजन जारी किया। इस भजन को मशहूर गायक चमन लाहिरी ने कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रिलीज किया। बताया गया कि यह भजन बाबा बढ़बाग सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर जारी किया गया है।

गाने की शूटिंग विभिन्न धार्मिक स्थलों पर की गई है और इसके निर्माण में कई लोगों का सहयोग रहा। इस मौके पर लोगों से अपील की गई कि वे इस भजन और जिस चैनल पर यह जारी किया गया है, उसे लाइक करें ताकि यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता