बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए घाट्टी में राहत शिविर आयोजित
कठुआ, 08 सितंबर (हि.स.)। लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण नुकसान झेलने वाले परिवारों को उनकी तत्काल कठिनाइयों को कम करने के लिए कठुआ प्रशासन ने सोमवार को घाट्टी के मन्हास मोहल्ला में एक राहत वितरण शिविर का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राज
Relief camp organized in Ghatti to help flood affected families


कठुआ, 08 सितंबर (हि.स.)। लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण नुकसान झेलने वाले परिवारों को उनकी तत्काल कठिनाइयों को कम करने के लिए कठुआ प्रशासन ने सोमवार को घाट्टी के मन्हास मोहल्ला में एक राहत वितरण शिविर का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राजेश शर्मा ने की।

आपदा प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता प्रदान करने एवं उनकी तत्काल कठिनाइयों को कम करने के लिए राशन, कंबल, गद्दे और टेंट सहित राहत सामग्री प्रदान की गई। स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन जिले के दूर-दराज के इलाकों में भी सभी प्रभावित परिवारों तक पहुँचने के लिए एसडीआरएफ मानदंडों के तहत तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उपायुक्त ने बताया कि लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण जिले भर में लगभग 1200 आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों में से, प्रशासन ने एसडीआरएफ के तहत 500 से अधिक परिवारों को पहले ही वित्तीय सहायता प्रदान कर दी है, जबकि शेष मामलों को आने वाले दिनों में कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त संपत्तियों से अवशेष निकालने के लिए मशीनरी को काम पर लगाया गया है, जिससे प्रभावित परिवारों को जहाँ संभव हो, पुनर्वास शुरू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उप-मंडल स्तर पर ऐसे राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जबकि बारिश और बाढ़ से बाधित सड़क, बिजली और पेयजल संपर्क बहाल करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। उपायुक्त ने दोहराया कि आवश्यक सेवाओं की शीघ्र बहाली, राहत सहायता का समय पर वितरण और जन शिकायतों का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं। एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह और अन्य राजस्व अधिकारी शिविर के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत करके उनकी चिंताओं का जायजा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया