मुरादाबाद के मोहित ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट और स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल
--जयपुर में 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता
25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट और स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल दिखाते मोहित।


मुरादाबाद, 08 सितम्बर (हि.स.)। 48 वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद निवासी मोहित यादव ने दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। जयपुर में 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में मोहित ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट और स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

जिले के थाना भोजपुर क्षेत्र के बीजना गांव के रहने वाले मोहित ने प्रतियोगिता के 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में छठा और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल सीनियर वर्ग के इवेंट में चौथा स्थान हासिल किया है। मोहित ने बताया कि उन्होंने दिल्ली और भोपाल में अभ्यास कर यह उपलब्धि हासिल की है। अब वह नेशनल मेडल जीतने के लिए तैयारी करेंगे। कचहरी में कार्यरत पिता रामबाबू यादव ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल