मोनिका खोसला को राज्य सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया
कठुआ, 08 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस 2025 पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय सी कठुआ की नवोन्मेषी शिक्षिका मोनिका खोसला को शिक्षा, नवाचार और सामुदायिक सेवा में उनके असाधारण योगदान के लिए माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा श्रीनगर के एसकेआईसीसी में राज्य स
Monika Khosla honoured with State Best Teacher Award 2025


कठुआ, 08 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस 2025 पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय सी कठुआ की नवोन्मेषी शिक्षिका मोनिका खोसला को शिक्षा, नवाचार और सामुदायिक सेवा में उनके असाधारण योगदान के लिए माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा श्रीनगर के एसकेआईसीसी में राज्य सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।

कचरे से कठपुतली-आधारित शिक्षण सामग्री बनाने के लिए प्रसिद्ध मोनिका ने कोविड-19 के दौरान शैक्षिक और नैतिक-मूल्यों पर आधारित सामग्री तैयार की है, जिसमें आओ बच्चों तुम्हें सुनाएँ वीडियो, एससीईआरटी की सुनो कहानी फिल्में, और मेगा नामांकन अभियान, शांति यात्रा, माई स्कूल माई प्राइड और जी-20 गतिविधियों के लिए डीएसईजे वृत्तचित्र शामिल हैं। उन्हें डीएसईजे द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया, उन्होंने डीएसईजे की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से वरिष्ठ कक्षाओं को पढ़ाया है, और निरक्षर महिलाओं को पढ़ाकर समुदायों को सशक्त बनाया है। जिला नोडल अधिकारी के रूप में उन्होंने छात्रों को केंद्र शासित प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन किया है और कठुआ के उपायुक्त से सराहना प्राप्त की है। उन्होंने राष्ट्रीय कला उत्सव (तीन बार), रेड क्रॉस राष्ट्रीय युवा विनिमय, एनसीपीसीआर के बॉर्डर गर्ल्स प्रोग्राम और कुरुक्षेत्र में एनईपी 2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर के छात्रों का मार्गदर्शन किया है। वर्तमान में विद्या समीक्षा केंद्र में विषय विशेषज्ञ (अंग्रेजी) और डाइट की संसाधन व्यक्ति, मोनिका पाठ योजनाएँ, वर्कशीट, बहुविकल्पीय प्रश्न और प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करती हैं। वह एनसीईआरटी, सीसीआरटी और एससीईआरटी-प्रशिक्षित शिक्षिका, एक प्रकाशित कवि और लेखिका, और जेकेएएसीएल की नियमित योगदानकर्ता और जिला एवं संभाग स्तर पर डीआईपीआर प्रतियोगिताओं की विजेता हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (बीए ऑनर्स, एमए अंग्रेजी, बी.एड.) की पूर्व छात्रा, वह ऑलराउंडर के लिए कॉलेज कलर और यूनिवर्सिटी कलर धारक और युवा उत्सवों में पूर्व जोनल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री हैं। मोनिका ने एनईपी 2020 के करके सीखने और पाठ्येतर गतिविधियों को एकीकृत करने के दृष्टिकोण पर जोर दिया। 2025 के राज्य सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार विजेता के रूप में उनकी मान्यता एक शिक्षक, नवप्रवर्तक, सांस्कृतिक राजदूत और मार्गदर्शक के रूप में उनकी भूमिका की पुष्टि करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया