Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 8 सितंबर (हि.स.)। अग्रवाल युवा सभा, रांची की ओर से ए-स्क्वायर क्लब, कांके रोड में अग्रवाल फुटसल लीग सीजन-2 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें आठ टीमों के 56 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 12 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया।
फुटसल लीग सीजन-2 टूर्नामेंट के फाइनल में एमवायएम सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया, जबकि टर्मीनेटर्स टीम उपविजेता रही। अग्रवाल युवा सभा के प्रवक्ता अरुण पोद्दार और मीडिया प्रभारी सुमित महालका ने बताया कि चेतन पोद्दार को सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर का गोल्डन बूट और विकास पोद्दार को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का गोल्डन ग्लव्स पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सभा अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला ने कहा कि इस तरह के खेल न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में भाईचारा, सहयोग और टीम भावना को भी मजबूती देते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।
खेलकूद प्रभारी आभाष बथवाल और विवेक लोहिया, साथ ही कार्यक्रम संयोजक अरुण पोद्दार, सौरव सरावगी और श्रेय जालान ने पूरे आयोजन को शानदार ढंग से संपन्न कराया।
समापन समारोह में अग्रवाल सभा के मंत्री अनिल अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ, आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार, सुनील सरावगी, साहित्य पवन, पूजा ढाढा, अमित अग्रवाल और अनीश बुधिया समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद रहे।
इस दौरान रौनक झुनझुनवाला, दीपक गोयनका, चेतन पोद्दार, सौरव बजाज, आभाष बथवाल, विवेक लोहिया, अरुण पोद्दार, सौरव सरावगी, श्रेय जालान, रोहित सरावगी, कुणाल जालान, सन्नी टिबड़ेवाल, विवेक टिबड़ेवाल, विकास पोद्दार, नीरज अग्रवाल, निकुंज पोद्दार, सोनीत अग्रवाल, रोहित पोद्दार, संकेत सरावगी और विकास अग्रवाल सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar