लोहरदगा जिला मे प्रत्येक शनिवार को आयोजित होगा अंचल थाना दिवस
लोहरदगा, 8 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय स्तर पर होने वाले भूमि विवादों और उनसे जुड़े विधि व्यवस्था की समस्या के त्वरित एवं सुलभ समाधान किए जाने के उद्देश्य से लोहरदगा जिला के सभी अंचल में प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को क्रमशः संबंधित अंचल तथा थाना में अं
लोहरदगा जिला मे प्रत्येक शनिवार को आयोजित होगा अंचल थाना दिवस


लोहरदगा, 8 सितंबर (हि.स.)।

स्थानीय स्तर पर होने वाले भूमि विवादों और उनसे जुड़े विधि व्यवस्था की समस्या के त्वरित एवं सुलभ समाधान किए जाने के उद्देश्य से लोहरदगा जिला के सभी अंचल में प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को क्रमशः संबंधित अंचल तथा थाना में अंचल थाना दिवस मनाया जाएगा।जिले के उपायुक्त डा.कुमार ताराचंद ने बताया कि उक्त अंचल थाना दिवस का आयोजन संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी की ओर से आपसी समन्वय स्थापित कर किया जाएगा। कार्यक्रम में डालसा की ओर से विधिक सहायता और सुझाव प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, लोहरदगा रहेंगे। अंचल थाना दिवस कार्यक्रम में प्राप्त समस्याओं, उनके निदान एवं संबंधित वैधानिक सुझावों के संदर्भ में कार्य संपादित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर