Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 8 सितंबर (हि.स.। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नव स्थापित श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान के लिए 50 एमबीबीएस सीटें स्वीकृत करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त किया है।
एक्स पर एक पोस्ट में उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श
जे.पी. नड्डा के प्रति आभार, जिन्होंने नव स्थापित श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान के लिए 50 एमबीबीएस सीटें स्वीकृत कीं।
यह निर्णय न केवल जम्मू-कश्मीर में विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के संकल्प को पूरा करता है बल्कि स्वास्थ्य सेवा की पहुँच में सुधार लाने और वंचित क्षेत्रों में उच्च कुशल चिकित्सा पेशेवरों की संख्या बढ़ाने के हमारे उद्देश्यों को भी पूरा करता है।
श्राइन बोर्ड ने 19 अगस्त 2023 को आयोजित अपनी 71वीं बैठक में ककरयाल में 50 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज की स्थापना को सैद्धांतिक रूप से मंज़ूरी दे दी थी जिसके बाद इसे 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने की दीर्घकालिक योजना है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह