Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 08 सितंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने जन सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से लगभग 10,00,000 रुपये मूल्य के खोए हुए 56 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, जिसमें 1 एप्पल आईफोन भी शामिल है बरामद किए है। जिनकी गुमशुदगी की शिकायतें कठुआ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज थीं।
जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ ने अतिरिक्त एसपी कठुआ, डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सोमवार को उचित सत्यापन के बाद 56 एंड्रॉइड मोबाइल हैंडसेटों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। ये फोन आईटी सेक्शन डीपीओ कठुआ की समर्पित पेशेवर टीम द्वारा तकनीकी सहायता का उपयोग करके बरामद किए गए हैं। अपने खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने पर मालिकों ने बहुत खुशी महसूस की और कठुआ पुलिस और विशेष रूप से एसएसपी कठुआ के प्रति उनके अथक प्रयासों और गुम हुए मोबाइल फोनों का पता लगाने में उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। एसएसपी ने बताया कि ये मोबाइल फोन जम्मू-कश्मीर, केंद्र शासित प्रदेश, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, कर्नाटक, हरियाणा आदि के विभिन्न क्षेत्रों से भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 376 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया