जावेद अहमद राणा ने शेख अब्दुल्ला की 43वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)। शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 43वीं पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री और प्रमुख जनजातीय नेता जावेद अहमद राणा ने हज़रतबल, श्रीनगर स्थित उनके मकबरे पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दुआएँ कीं। इस अवसर पर राणा ने सोशल मीडिय
जावेद अहमद राणा ने शेख अब्दुल्ला की 43वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि


जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)।

शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 43वीं पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री और प्रमुख जनजातीय नेता जावेद अहमद राणा ने हज़रतबल, श्रीनगर स्थित उनके मकबरे पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दुआएँ कीं।

इस अवसर पर राणा ने सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए शेख अब्दुल्ला को जनता के अधिकारों के दूरदर्शी और निडर पैरोकार बताया और कहा कि उन्होंने आधुनिक जम्मू-कश्मीर की नींव न्याय, सम्मान और आत्मसम्मान के मूल्यों पर रखी।

राणा ने कहा कि शेख साहिब का जीवन धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और सामुदायिक एकता की मिसाल था। उनकी विरासत सिर्फ याद करने के लिए नहीं बल्कि जीने के लिए है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शेख अब्दुल्ला के आदर्शों से प्रेरणा लेकर जम्मू-कश्मीर को शांतिपूर्ण, समावेशी और प्रगतिशील बनाने के लिए कार्य करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता