जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने जौरियां में भैंस चोर को पकड़ा और कुछ ही घंटों में चोरी हुए गोवंश बरामद किए
जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। एक त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में जौरियां पुलिस चौकी ने एक भैंस चोर को गिरफ्तार किया और अपराध के कुछ ही घंटों के भीतर चोरी हुए गोवंश को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान मुराद अली पुत्र गुलाब दीन निवासी ऐजल मलाल के र
जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने जौरियां में भैंस चोर को पकड़ा और कुछ ही घंटों में चोरी हुए गोवंश बरामद किए


जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। एक त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में जौरियां पुलिस चौकी ने एक भैंस चोर को गिरफ्तार किया और अपराध के कुछ ही घंटों के भीतर चोरी हुए गोवंश को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।

आरोपी की पहचान मुराद अली पुत्र गुलाब दीन निवासी ऐजल मलाल के रूप में हुई है जो 6 सितंबर, 2025 को दर्ज एफआईआर संख्या 164/2025 अंडर सेक्शन 303(2) बीएनएस के संबंध में वांछित था।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी 6 सितंबर को दो भैंसों की चोरी में शामिल था। मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जौरियां पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुए गोवंश की सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित की।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता