स्वास्थ्य मंत्री को जान से मारने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
रांची, 08 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार की देर रात करीब 12 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर 7005758247 से कॉल कर मंत्री को धमकी दी गई। जिस समय इरफान अंसारी को कॉल करके धमकी दी
फ़ाइल फ़ोटो मंत्री इरफान अंसारी


रांची, 08 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार की देर रात करीब 12 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर 7005758247 से कॉल कर मंत्री को धमकी दी गई।

जिस समय इरफान अंसारी को कॉल करके धमकी दी गई वो उस समय बोकारो के सर्किट हाउस में रुके थे, जहां वे आधिकारिक कार्यक्रमों के सिलसिले में पहुंचे थे।

धमकी देने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हत्या की धमकी दी। मंत्री को कहा कि तुम बस इंतजार करो। तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे। मंत्री ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मोबाइल का लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 अगस्त को झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने पर गिरिडीह पुलिस ने एक्शन लिया था और आरोपित युवक को छापेमारी कर बिहार के पटना से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपित अंकित मिश्रा को गिरफ्तार किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे