Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने अगले लक्ष्य पर कहा है कि हमारा ध्यान अब अगले साल होने वाले हॉकी विश्व कप पर है।
भारतीय हॉकी टीम ने बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन ने न केवल एशिया में उनके प्रभुत्व को साबित किया, बल्कि उन्हें विश्व कप की दौड़ में भी शामिल कर दिया है।
हॉकी इंडिया की ओर से सोमवार को जारी बयान में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह एकाग्र थे। हम जानते थे कि हमें यह मैच जीतना है और हमने खुद से कहा कि विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का यही एकमात्र रास्ता है। एशिया की नंबर एक टीम के रूप में टूर्नामेंट में उतरते हुए हम अपनी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते थे। हालांकि, हमने अपनी उम्मीदों के मुताबिक शुरुआत नहीं की, लेकिन आखिरी तीन मैचों में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और यही हमारे प्रदर्शन का स्तर है। इसने हमें एक टीम के रूप में अपनी क्षमता का एहसास दिलाया। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।
कोरिया के खिलाफ टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए दिग्गज ड्रैगफ्लिकर ने कहा कगहर मैच से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ एक ऐसा झटका था, जिससे हम उबरना चाहते थे और फाइनल में इसे पलट दिया। मैं टीम के डिफेंस की खास तौर पर तारीफ करना चाहूंगा। हर खिलाड़ी ने मजबूत डिफेंस में योगदान दिया। हमारे फॉरवर्ड ने कई मौके बनाए और गोल में तब्दील किए। अब, हमारा ध्यान विश्व कप पर है और हमारे पास तैयारी के लिए एक साल है।
मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने भी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में गर्म परिस्थितयों में सात मैच खेलना आसान नहीं है। यह वाकई मुश्किल है, लेकिन मुझे टीम पर बहुत गर्व है। उन्होंने वाकई चैंपियन की तरह खेला है। हालांकि हमने सुपर 4 में कोरिया के साथ मैच ड्रॉ किया था, लेकिन इसने हमें फाइनल के लिए तैयार कर दिया। हमने मलेशिया के साथ मैच क्वार्टर फाइनल की तरह और चीन के साथ मैच सेमीफाइनल की तरह खेला और उस मैच ने हमें दिखाया कि हम क्या कर सकते हैं।
टीम के अगले कदमों के बारे में बात करते हुए फुल्टन ने कहा कि 2026 में प्रो लीग सीजन शुरू होने से पहले सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट, दक्षिण अफ्रीका दौरा और फिर हॉकी इंडिया लीग है। हमारे पास विश्व कप की अच्छी तैयारी के लिए एक साल है, लेकिन अभी के लिए हम इस जीत का पूरा आनंद लेंगे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह