Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्क में डॉ. निधि गोयल के नेतृत्व में एक निःशुल्क न्यूरोपैथिक फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य न्यूरोपैथिक दर्द के प्रबंधन में फिजियोथेरेपी की भूमिका के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर का उद्घाटन भाजपा जम्मू-कश्मीर की उपाध्यक्ष रेखा महाजन ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस मौके पर इनर व्हील न्यू ज़ेन क्लब की सदस्याओं ने भी उन्हें सम्मानित किया। शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से परामर्श लिया।
प्रतिभागियों को निःशुल्क परामर्श और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया, जिसमें न्यूरोपैथिक दर्द, जोड़ों की जकड़न, गलत आसन और गतिशीलता से जुड़ी समस्याओं से निपटने के उपायों पर विशेष जानकारी दी गई। इसके साथ ही जागरूकता सत्रों के माध्यम से रोकथाम, व्यायाम और जीवनशैली में बदलावों की अहमियत पर भी प्रकाश डाला गया। डॉ. निधि गोयल ने कहा कि अक्सर लोग न्यूरोपैथिक दर्द से जूझते हैं परंतु उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि फिजियोथेरेपी उनकी तकलीफ को काफी हद तक कम कर सकती है। इस शिविर का उद्देश्य समुदाय तक पहुँचकर उन्हें जागरूक करना और मुफ्त परामर्श उपलब्ध कराना था।
शिविर में स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और विशेषज्ञों से मिली जानकारी को उपयोगी बताया। आयोजकों ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही ताकि अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंच सके
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा