Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 8 सितंबर (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब एवं कश्यप मेमोरियल आई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन का आयोजन हुआ। संत जेवियर्स कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय नेत्रदान के 40वां पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के वित्तमंत्री राधाकृषण किशोर ने किया।
वित्त मंत्री ने इस अवसर पर नेत्रदान का शपथ पत्र भरकर लोगों को प्रेरित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि नेत्रदान महादान है। यदि हमारे एक छोटे से किए गए कार्य से किसी को जीवन दान मिलता है, तो वह काम हर किसी को करना चाहिए। इसी सोच के साथ आज नेत्रदान करने संबंधित फार्म भरकर नेतृत्व करने की मंशा रखी है। उन्होंने मृत्यु के बाद नेत्रदान करने वाले 30 परिवारों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि यह लगातार सातवीं बार ब्लाइंड फोल्ड रन और 23वां रन फॉर विजन है। अब तक कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने 1015 नेत्र प्रत्यारोपण किए हैं, जिनमें पिछले 5 वर्षों में 490 प्रत्यारोपण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिवर्ष एक करोड़ लोगों की मृत्यु होती है, लेकिन केवल 50 हजार कॉर्निया मिलते हैं, जबकि जरूरत 2.5 लाख लोगों को है। नेत्रदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना आवश्यक है।
ब्लाइंड फोल्ड रन के बाद नेत्रदान जागरूकता रैली निकाली गई। विजेताओं को आई-डेक अध्यक्ष अनुज सिन्हा, डॉ. बी.पी. कश्यप, पद्मश्री मुकुंद नायक सहित कई गणमान्यों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में संत जेवियर्स कॉलेज, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, एनएसएस के सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
इससे पहले डॉ. बिभूति कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। नेत्रदान जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar