ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाजों ने जीते 16 पदक
प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में आठ स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य सहित 16 पदक जीते हैं। अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल एवं राइफल कोच फरीद सिद
पदक विजेता खिलाड़ी कोच विजय चंदेल के साथ


प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में आठ स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य सहित 16 पदक जीते हैं।

अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल एवं राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने सोमवार को बताया कि जगतपुरा शूटिंग रेंज जयपुर में 30 अगस्त से सात सितम्बर तक आयोजित चैम्पियनशिप में ईगल आई की प्रीति कुशवाहा ने दो स्वर्ण और शैली कुशवाहा, श्वेता सिंह, विद्या बाजपेई, आदिशा जैन, मायरा सिंह एवं मिहिर श्रीवास्तव ने एक-एक स्वर्ण पदक जीतें। मिहिर श्रीवास्तव, किशन एवं अवधेश पटेल ने एक-एक रजत पदक और मीनाक्षी, विकास कुशवाहा, सार्थक सोमवंशी, विराज विश्वनाथ व मोहम्मद यूसुफ ने एक-एक कांस्य पदक जीता।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 62 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। जिनमें 60 निशानेबाजों ने देहरादून और दिल्ली में होने वाले प्री-नेशनल चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र