बिश्नाह पुलिस ने ड्रग पैडलर को दबोचा
जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)। बिश्नाह थाना क्षेत्र के देओली इलाके से एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 11.97 ग्राम हेरोइन जैसी मादक पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने बताया कि एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह के निर्देश पर इएस एच ओ इंस्पेक्टर राकेश सिंह ज
बिश्नाह पुलिस ने ड्रग पैडलर को दबोचा


जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)।

बिश्नाह थाना क्षेत्र के देओली इलाके से एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 11.97 ग्राम हेरोइन जैसी मादक पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने बताया कि एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह के निर्देश पर इएस एच ओ इंस्पेक्टर राकेश सिंह जम्वाल ने एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह और एसपी मुख्यालय इरशाद रथर की देखरेख में विशेष नाका लगाया था। संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को रोका गया, जिसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान सचिन चौधरी पुत्र हकूमत राज निवासी मोरचापुर कैंप बिश्नाह के रूप में हुई। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता