Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता और जम्मू की पूर्व उपमहापौर अधिवक्ता पूर्णिमा शर्मा ने राष्ट्रीय प्रतीक के कथित अपमान की घटना की कड़ी निंदा की है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में पूर्णिमा शर्मा ने मामले में दर्ज की गई एफआईआर का स्वागत किया, लेकिन इसे पहला कदम बताते हुए कहा कि इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, कानून को अपना काम करना चाहिए और इस मामले में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने उन राजनीतिक नेताओं पर भी निशाना साधा जिन्होंने आरोपियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि “ऐसे कृत्यों को समर्थन देना भी समान रूप से निंदनीय है और ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। शर्मा ने विपक्षी इंडी गठबंधन की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान पूरे देश ने देखा, लेकिन विपक्ष खामोश रहा। उन्होंने पूछा, क्या उनकी चुप्पी इन शर्मनाक घटनाओं का समर्थन है? क्या वे देश की पहचान का अपमान करने वालों के साथ हैं या उन करोड़ों भारतीयों के साथ जो राष्ट्रीय प्रतीक को गर्व की दृष्टि से देखते हैं?
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक केवल चिह्न नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता, एकता और गौरव का प्रतीक है। इसे अपमानित करने की किसी भी कोशिश को राष्ट्र की गरिमा पर हमला माना जाना चाहिए। शर्मा ने प्रशासन से निष्पक्ष लेकिन सख्त जांच की अपील करते हुए कहा कि राजनीति को राष्ट्रीय हित से ऊपर नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब देख रही है और जो लोग राष्ट्रीय प्रतीकों पर राजनीति करेंगे, वे उजागर होकर सामने आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा