भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने डोडा विधायक की टिप्पणी पर जताया कड़ा विरोध
जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला जम्मू के प्रभारी सुरजीत सिंह ने डोडा विधायक मेहराज मलिक द्वारा डिप्टी कमिश्नर डोडा हरविंदर सिंह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करने की कड़ी निंदा की है। एक बयान में सुरजीत सिंह ने कहा कि किस
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने डोडा विधायक की टिप्पणी पर जताया कड़ा विरोध


जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला जम्मू के प्रभारी सुरजीत सिंह ने डोडा विधायक मेहराज मलिक द्वारा डिप्टी कमिश्नर डोडा हरविंदर सिंह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करने की कड़ी निंदा की है। एक बयान में सुरजीत सिंह ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न केवल लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा को आहत करता है बल्कि समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुँचाता है। उन्होंने कहा कि नेताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता बनाए रखें।

सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक का कथन, मैं ताकतवर विधायक हूँ, मुझे कोई हटा नहीं सकता, लोकतंत्र के प्रति अहंकार और असम्मान को दर्शाता है। उन्होंने कहा, यदि आम नागरिक ऐसा बयान देता तो तुरंत कार्रवाई होती। अब जब जनप्रतिनिधि ने ऐसा कहा है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा नेता ने जनता से भी अपील की कि सामूहिक आवाज हमेशा व्यक्तिगत अहंकार से मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था और कानून से ऊपर नहीं है।

सुरजीत सिंह ने प्रशासन से मांग की कि विधायक के खिलाफ कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ताकि जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्वजनिक पदों की गरिमा बनाए रखने का संदेश स्पष्ट हो।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा