Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाली नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के 35 खिलाड़ी पहली बार भाग लेंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा दल है, जिसने किसी एक संस्करण में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में डेब्यू किया है।
भारत के स्टार खिलाड़ी महेंद्र गुर्जर इस टूर्नामेंट में विशेष आकर्षण रहेंगे। उन्होंने हाल ही में स्विट्ज़रलैंड में हुए नॉटविल वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की एफ42 जेवलिन थ्रो में 61.17 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था। फिलहाल वे पटियाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपने पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रभाव छोड़ने को तैयार हैं।
पहली बार भाग लेने वाले खिलाड़ियों में अतुल कौशिक (डिस्कस एफ57), प्रवीण (शॉट पुट एफ46), हनी (डिस्कस एफ37), मित भरतभाई पटेल (लॉन्ग जंप टी44), मनजीत (जेवलिन एफ13), विशु (लॉन्ग जंप टी12), पुष्पेंद्र सिंह (जेवलिन एफ44), अजय सिंह (लॉन्ग जंप टी47), शुभम जुयाल (शॉट पुट एफ57), बीरभद्र सिंह (डिस्कस एफ57), दयावंती (महिला 400 मीटर T20), अमीषा रावत (महिला शॉट पुट एफ46), आनंदी कुलंथैसामी (क्लब थ्रो एफ32), और सुचित्रा परिडा (महिला जेवलिन एफ56) शामिल हैं।
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने एक बयान में कहा, कभी भी इतनी बड़ी संख्या में भारतीय एथलीट्स ने एक साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में डेब्यू नहीं किया है। हर खिलाड़ी ने कठिनाइयों को पार कर यहां तक पहुंच बनाई है। ये नई पीढ़ी की उम्मीदें हैं और लाखों युवाओं को प्रेरित करेंगे कि वे भी खेलों में करियर बनाएं और बड़े सपने देखें।
महेंद्र गुर्जर ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, यह चैम्पियनशिप सिर्फ मेडल की बात नहीं है, बल्कि यह दुनिया को भारतीय पैरा एथलीट्स के जज़्बा और क्षमता दिखाने का मंच है। मैं चाहता हूं कि हमारे प्रदर्शन से खासकर लड़कियां खेलों में आगे आएं और अपने सपनों का पीछा करें।
वहीं, मित भरतभाई पटेल (पुरुष लॉन्ग जंप टी44) ने कहा, घरेलू दर्शकों के सामने इस स्तर पर खेलना मेरा सपना रहा है। मैं इस मौके के लिए आभारी हूं और भारत को गौरवान्वित करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।
नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भारत का अब तक का सबसे बड़ा पैरा स्पोर्टिंग इवेंट होगा, जिसमें 104 से अधिक देशों के 2200 से ज्यादा खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ 186 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे