Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 07 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के मैनाठेर निवासी कृतिका गुप्ता ने बरेली में खेली गई 37 वीं कुश्ती स्टेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने सब जूनियर वर्ग में 42 किग्रा भार वर्ग में विरोधी खिलाड़ी को चित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
यह प्रतियोगिता बरेली में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को खेली गई थी। कृतिका गागन वाली मैनाठेर में रहती हैं और लाइनपार में निडर अखाड़े में पहलवान डॉ. आनंद राघव से प्रशिक्षण ले रही हैं। पिता दिलीप कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। उनकी बेटी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल