Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 7 सितंबर (हि.स.) झारखंड की राजधानी रांची स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से पंजाब में बाढ़ से उत्पन्न भीषण आपदा से प्रभावित लोगों की सलामती की कामना करते हुए रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी में 'विशेष दीवान' सजाया गया।
इस अवसर पर रोजाना की तरह सुबह 8:30 बजे दीवान में साधु संगत ने सामूहिक रूप से 'श्रीजपुजी साहिब' का पाठ किया। इसके बाद गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने वाहेगुरु से अरदास कर पंजाब के लोगों की रक्षा और जल्द हालात सामान्य होने की प्रार्थना की।
सत्संग सभा के प्रधान अर्जुन देव मिढ़ा ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि पंजाब में हालात बेहद गंभीर हैं। अबतक 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1900 से अधिक गांवों में पानी भरा हुआ है। करीब चार लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 21 हजार से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है, लेकिन संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। वाहेगुरु जी की मेहर से सब कुछ जल्द ही ठीक हो, यही अरदास है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, मोहन काठपाल, हरीश मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राकेश गिरधर, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, ममता थरेज़ा, बिमला मिढ़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar