Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 7 सितंबर (हि.स.) झारखंड की राजधानी रांची में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा के तत्वावधान में अग्रसेन पथ स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रख कर शामिल हुईं। पुरुषों ने भी पारंपरिक परिधानों में शोभायात्रा में भाग लिया।
कथा के पहले दिन नासिक की कथा वाचक गुरु माँ चैतन्य मीरा ने कहा कि यदि इस कथा को पूर्ण नियम के साथ श्रवण किया जाए, तो यह जीवन में सदमार्ग अपनाने, आपसी प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने की शिक्षा देती है। उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण ही श्रीमद् भागवत हैं, जो संपूर्ण सृष्टि के पालनहार हैं।
इस पावन अवसर पर गुरु माँ ने भक्तों को नेत्रदान के प्रति भी जागरूक किया, जिसके लिए कई श्रद्धालुओं ने संकल्प पत्र भरे।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में फिजूलखर्ची और आडंबर का त्याग कर समाज को सेवा कार्यों की ओर प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कथा सप्ताह के सातों दिनों में सेवा कार्य किए जाएंगे। पहले दिन श्रद्धालुओं द्वारा अन्न सेवा की गई, जिसे जरूरतमंद संस्थाओं के बीच वितरित किया गया।
कथा के मुख्य यजमान सुनीता सुनील सरावगी रही। वहीं अन्य यजमानों में प्रीति सतीश पोद्दार, संगीता विष्णु दत्त गोयल, शोभा बैजनाथ हेतमसरिया, ममता प्रकाश बूबना, मंजू रमेश गोयनका, किरण विजय अग्रवाल, ममता अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, गीता डालमिया, उषा गाड़ोदिया, सरोज बाजोरिया, अनु सरावगी, किरण मोदी सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
कथा के अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण हुआ। अनुष्ठान में मुख्य रूप से रूपा अग्रवाल, अनसूया नेवटिया, अलका सरावगी, मधु सर्राफ, नैना मोर, प्रीति बंका, मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेखा, मीरा टिंबडेवाल, करुणा अग्रवाल, सीमा टोटिया, प्रीति अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, छाया अग्रवाल, सुनैना लॉयलका, प्रीति फोगला, रीता केडिया, शशि डागा, सरिता मोदी, बबीता नारसरिया, जय बिजावत, सुषमा पोद्दार, मंजू गाड़ोदिया सहित बड़ी संख्या में अन्य सदस्यगण का अहम योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar