महौर के जमलान में भूस्खलन से दुकान को नुकसान, मशीनरी और सामान क्षतिग्रस्त
जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। महौर के जमलान क्षेत्र में भूस्खलन के कारण बशीर अहमद त्रागवाल, पुत्र जमाल दिन त्रागवाल, निवासी बठोई की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में एक ऊन की मशीन, एक चावल की मशीन, और कई अन्य सामान नष्ट हो गए। स्थानीय प्रशासन ने मौके
महौर के जमलान में भूस्खलन से दुकान को नुकसान, मशीनरी और सामान क्षतिग्रस्त


जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। महौर के जमलान क्षेत्र में भूस्खलन के कारण बशीर अहमद त्रागवाल, पुत्र जमाल दिन त्रागवाल, निवासी बठोई की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में एक ऊन की मशीन, एक चावल की मशीन, और कई अन्य सामान नष्ट हो गए।

स्थानीय प्रशासन ने मौके का जायजा लिया और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के उपाय करने की बात कही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता