जम्मू–श्रीनगर हाईवे खुला, ट्रकों को लखनपुर से मिल रही क्लीयरेंस स्लिप
जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। कई दिनों तक बंद रहने के बाद जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। हाईवे खुलने के साथ ही लखनपुर में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों को श्रीनगर तक जरूरी सामान पहुँचाने के लिए यातायात पुलिस की ओर
जम्मू–श्रीनगर हाईवे खुला, ट्रकों को लखनपुर से मिल रही क्लीयरेंस स्लिप


जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)।

कई दिनों तक बंद रहने के बाद जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। हाईवे खुलने के साथ ही लखनपुर में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों को श्रीनगर तक जरूरी सामान पहुँचाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से प्राथमिकता दी जा रही है।

यातायात पुलिस ने व्यवस्था बनाई है कि लखनपुर से श्रीनगर की ओर जाने वाले ट्रकों को एक क्लीयरेंस स्लिप जारी की जाए। इस स्लिप के आधार पर ट्रकों को रास्ते में कहीं भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका या पूछताछ नहीं की जाएगी। इसका उद्देश्य आवश्यक सामान को समय पर कश्मीर घाटी तक पहुँचाना और मार्ग में हो रही देरी को रोकना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता