सेवा भारती ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
लोहरदगा, 7 सितंबर (हि.स.)। सेवा भारती की ओर से चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 54 लोग अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करवा कर लाभान्वित हुए। ह
स्वास्थ्य शिविर में मौजूद लोग


लोहरदगा, 7 सितंबर (हि.स.)। सेवा भारती की ओर से चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 54 लोग अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करवा कर लाभान्वित हुए।

हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल का निशुल्क जांच किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा की सेवा ही परम धर्म है। असहायों की किसी भी तरह से जितनी भी सहयोग और सेवा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आलोचना करने वालों पर ध्यान ना दें और अपने कर्तव्यों का पालन करें।

डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बदलते मौसम पर स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है, बाहर का खाना खाने से बचें, किसी भी तरह का बीमारी के लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें‌। संघ के जिला संचालक मनोज दास जी ने कहा कि सेवा भारती जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ जनसेवा के कार्यों पर काफी तत्पर रहते है इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सहसचिव संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ चेकअप करवा कर अपने उक्त बीमारियों का यहाँ डॉक्टर से इलाज करवाते हुए उनकी सलाह से स्वस्थ हो रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर