Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास संसद सदस्यों के साथ साइकिल चलाई
नई दिल्ली, 07 सितंबर (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रविवार को भारत निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 'गर्व से स्वदेशी' की विशेष थीम पर आयोजित 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने नई दिल्ली के इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास संसद सदस्यों के साथ साइकिल चलाई।
फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 39वें संस्करण का आयोजन भारतीय रेलवे के सहयोग से देश भर के 8000 स्थानों पर किया गया। नई दिल्ली में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने सुबह 7 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें 1500 से ज्यादा साइकिल चालक और फिटनेस प्रेमी शामिल हुए। संडे ऑन साइकिल के इस संस्करण में विशेष आकर्षण 'गर्व से स्वदेशी' थीम था, जिसमें भारतीय स्पोर्ट्सवियर और फिटनेस ब्रांड्स ने प्रतिभागियों के लिए स्वदेशी उत्पादों के साथ अपने स्टॉल लगाए।
खेल मंत्री डॉ. मंडाविया ने कहा कि मुझे 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम में हमारे नागरिकों की बढ़ती भागीदारी देखकर खुशी हो रही है। यह एक जन आंदोलन बन गया है और इसने सक्रिय जीवनशैली अपनाने के बारे में उल्लेखनीय जागरूकता पैदा की है। आज मैंने सांसदों के साथ 'गर्व से स्वदेशी' थीम पर साइकिल चलाई। मैं इस अवसर पर सभी नागरिकों से भारत में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह करता हूं।
खेल के सामानों पर हाल ही में की गई जीएसटी कटौती पर डॉ. मंडाविया ने कहा कि ज्यादातर खेल के सामान पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे ये सामान नागरिकों के लिए किफायती हो जाएंगे और उन्हें खेल और फिटनेस गतिविधियों में ज़्यादा सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। मांग बढ़ने से भारतीय खेल सामान निर्माण इकाइयों का उत्पादन भी बढ़ेगा और खेल पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत होगा।
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने संडे ऑन साइकिल अभियान में हिस्सा लेने पर कहा कि मुझे फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। आज, सरकार द्वारा देश भर में 8000 से ज़्यादा जगहों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दिसंबर, 2024 में संडे ऑन साइकिल पहल की शुरुआत की थी। हजारों लोगों और खासकर हमारे संसदीय क्षेत्र के सदस्यों के साथ साइकिल चलाने का यह मेरा पहला अनुभव था। उन्होंने सभी लोगों से रोजाना एक घंटा फिटनेस और अपने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए समर्पित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले संसद सदस्यों में कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नवीन जिंदल, पुरुषोत्तम रूपाला, परभुभाई वसावा, हेमंग जोशी, सुभाष बराला, भोजराज नाग और अन्य नेता शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह